Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeझारखंडलातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फिर एक बड़ी सफलता, आठ आईईडी...

लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फिर एक बड़ी सफलता, आठ आईईडी बम निष्क्रिय, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Latehar: लातेहार पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के तुतापानी जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आठ केन आईईडी बमों को बरामद कर उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। साथ ही अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 मई को ग्राम चोरहा टोला, नीचे दौना (नेतरहाट थाना क्षेत्र) में पुलिस और भाकपा (माओवादी) नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पाँच लाख का इनामी नक्सली सबजोनल कमांडर मनीष यादव उर्फ मनीष जी मारा गया था, वहीं दस लाख का इनामी जोनल कमांडर कुंदन जी उर्फ सुधीर सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

मुठभेड़ के बाद से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी अभियान तेज कर दी गई थी। इसी क्रम में आज तुतापानी के जंगलों में आठ आईईडी बम (प्रत्येक 0.5 किलोग्राम) मिले जिन्हें सीआरपीएफ 11 बटालियन की बीडीडीएस टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

बरामद सामानों में शामिल हैं:

  • 7.62 एसएलआर राइफल – 01

  • 9 एमएम कार्बाइन – 01

  • 7.62 एमएम जिंदा कारतूस – 150

  • 5.56 एमएम जिंदा कारतूस – 40

  • 9 एमएम जिंदा कारतूस – 79

  • 7.62 एसएलआर राइफल की मैगजीन – 04

  • 9 एमएम कार्बाइन की मैगजीन – 04

  • 9 एमएम मैगजीन कवर – 01

  • 7.62 एसएलआर मैगजीन कवर – 01

  • नक्सलियों के दैनिक उपयोग के कई जरूरी सामान

आज के सर्च ऑपरेशन में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि, आईआरबी सैट-147, मनिका थाना के सशस्त्र बल, एसएसबी की 32वीं बटालियन तथा सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read: कोडरमा को मिला नया उपायुक्त, श्री ऋतुराज ने संभाला पदभार

पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

रिपोर्ट: रूपेश अग्रवाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments