Dumka News: बासुकीनाथ में आयोजित श्रावणी मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर करीब 80 किलो मिलावटी पेड़ा जब्त किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि श्रावणी मेला में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले इसके लिए लगातार विभिन्न खाद्य दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर वस्तुओं की जांच की जा रही है.
जांच के दौरान कुछ दुकानों में मिलावटी पेड़ा पाया गया, जिसे जब्त कर नष्ट कर दिया गया. कुछ नकली मिठाइयां और पाम ऑयल भी जब्त किया गया, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.
Also Read: शिबू सोरेन की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती