Garhwa News: गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेनार में सहायक शिक्षक अनिल कुमार द्वारा छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां सहायक शिक्षक की पिटाई से चौथी कक्षा का एक छात्र घायल हो गया.
घायल छात्र चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने क्लास में बैठ कर पढ़ाई कर रहा था तभी सहायक शिक्षक अनिल कुमार आये और पूछा कि पहाड़ा कितना आता है तो चंदन ने कहा कि पहाड़ा 15 तक आता है. इस पर सहायक अध्यापक ने चंदन की पिटाई कर दी, जिससे चंदन के हाथ में गंभीर चोट लग गयी.
घायल चंदन कुमार ने घटना के बारे में अपनी मां को सारी बात बतायी और शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं.
Also Read: Koderma में सड़क पर बने गड्ढे ने ली वृद्ध महिला की जान, परिजनों में आक्रोश
आसपास के लोगों की मदद से चंदन की मां उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.
संबंधित मामले में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक अनंत प्रसाद मेहता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि बच्चों की देखरेख के दौरान सहायक शिक्षक द्वारा हल्की पिटाई की गयी है. जिससे वह घायल हो गया, इसकी जानकारी मिलते ही वह घायल छात्र से मिलने अस्पताल पहुंच गया.