Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsAara News: बोर्ड किराया वृद्धि को लेकर ऑटो चालकों का आरा नगर...

Aara News: बोर्ड किराया वृद्धि को लेकर ऑटो चालकों का आरा नगर निगम के पास प्रदर्शन

Aara News: बोर्ड किराया वृद्धि को लेकर ऑटो चालकों ने आरा नगर निगम के पास जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान ऑटो चालकों ने एमपी बाग से रमना की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होने लगी. ऑटो चालक ने निगम पर वसूली का भी आरोप लगाया है.

ऑटो चालक बजरंगी प्रसाद ने बताया कि अगर हमारा किराया 15 रुपये है तो हम 15 रुपये देंगे. लेकिन अब निगम ने इसे घटाकर 30 रुपये कर दिया है. अगर कोई ऑटो चालक नहीं देता है तो ठेकेदारों द्वारा ऑटो चालकों की पिटाई भी की जाती है. ऑटो चालक ने कहा कि हमारी मांग है कि हमें ऑटो स्टैंड चाहिए. चाहे सड़क पर कितने भी ठेले लगे हों. उन सभी ठेलों को हटाया जाएगा। तभी हम जाम हटायेंगे अन्यथा यह जाम जारी रहेगा.

वहीं अमित कुमार यादव ने बताया कि पहले 15 रुपये चुंगी लगती थी. अब बुधवार से इसे बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. पहले स्टेशन परिसर में 40 रुपये लगते थे. लेकिन अब यह 60 रुपये लगता है। हम रोड टैक्स देते हैं।’लेकिन नगर निगम रेहड़ी-पटरी वालों पर ध्यान नहीं देता है. हम पांच मिनट के लिए ऑटो पार्क करते हैं। सवारी को पांच मिनट में लोड और अनलोड करना होगा। हर रूट पर टैक्स वसूला जा रहा है. जो एक ही स्थान पर स्थित होना चाहिए।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि यहां एक भी ऑटो स्टैंड नहीं है। लेकिन चुंगी ऑटो स्टैंड के नाम पर ली जाती है। ऑटो वाले जो पैसे देते हैं तो ऑटो स्टैंड के नाम पर देते है। लेकिन यहां ऑटो स्टैंड के नाम पर सड़क है। सड़क के किनारे ऑटो खड़ा कर दो। तो नगर निगम और जिला प्रशासन को इसपर विचार करना चाहिए। ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टैंड बनाया जाए। लेकिन यहां निगम और जिला प्रशासन की मदद से ही वसूली होती है. कार्यकर्ता ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

Also Read: बोकारो में प्रेम प्रसाद की मौत को लेकर विस्थापितों का कैंडल मार्च

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments