Friday, July 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsSupaul News: भीषण अग्निकांड में आठ दुकानें समेत लाखों का सामान जलकर...

Supaul News: भीषण अग्निकांड में आठ दुकानें समेत लाखों का सामान जलकर नष्ट

Supaul News: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित मेला मैदान में देर रात अचानक एक दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

शुरुआत में स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आठ दुकानों सहित दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस अगलगी में हार्डवेयर, मेडिकल, रेडीमेड, कपड़े, सैलून और सब्जी दुकान समेत सभी आठ दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.बताया गया कि इस अगलगी की घटना में करीब दस से पंद्रह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

Also Read: Jehanabad News: गया से दरभंगा जा रही SSB जवानों की बस में बड़ा हादसा टला

इस अगलगी की घटना के बाद प्रभावित दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचे व्यापार संघ के भुवनेश्वर साह व शिवशंकर चौधरी ने सरकार से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments