Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा आज यानी 27 अगस्त को 11वां दिन है. आज यात्रा दरभंगा पहुंचेगी. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि INDIA अलायंस की पटना में आयोजित रैली रद्द कर दी गई है. रैली की जगह एक बड़ा मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है.
1 सितंबर को गांधी मैदान में रैली होनी थी. मार्च में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया अलायंस के बड़े नेता शामिल होंगे. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दी है.
दरअसल, मतदाता अधिकार यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान में होने की खबर है. लेकिन अब तक पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान आवंटित नहीं किया है. ऐसे में मतदाता अधिकार यात्रा के समापन को लेकर संशय पैदा हो गया है. आज या कल INDIA अलायंस तय करेगा कि मतदाता अधिकार यात्रा का समापन कहां और कैसे किया जाए? फिलहाल इस मुद्दे पर इंडिया अलायंस के वरिष्ठ नेता भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं.
Also Read: JTET परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का हल्ला बोल, रांची में उग्र प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक, अब गांधी मैदान में होने वाली रैली को शहर में मार्च में तब्दील किया जा सकता है. गांधी मैदान से लेकर पटना हाईकोर्ट के पास डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक तक मार्च हो सकता है.