Saran News: अमनौर–सुनोहो एसएच-73 मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खोरी पाकर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के पास हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, परसा की बच्चों से भरी बस सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार करीब 20 बच्चों में से कई घायल हो गए।
Also Read: सांसद खेल महोत्सव की तैयारी तेज, देवघर में होगा भव्य आयोजन
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अमनौर, बिशुनपुरा, लच्ची सहित आसपास के गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। जैसे ही बस खोरी पाकर स्थित गोविंद भारत पेट्रोलियम पंप के पास पहुंची, सामने से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता
घटना के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही अमनौर थाना की 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना के कारण लगे जाम को हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए लापरवाही और तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि अगर बस चालक धीमी गति से वाहन चला रहा होता, तो इस बड़े हादसे को टाला जा सकता था।