Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Motihari News: मोतिहारी में EOU की छापेमारी से हड़कंप

On: June 27, 2025 1:09 PM
Follow Us:
मोतिहारी में EOU की छापेमारी से हड़कंप
---Advertisement---

Motihari News: मोतिहारी में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी में कार्यरत अकाउंटेंट राजेश कुमार के खिलाफ आय से 201.94% अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी शुरू कर दी है.

add

कोर्ट से सर्च वारंट हासिल करने के बाद ईओयू की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर स्थित 06 से 07 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इन ठिकानों में राजेश कुमार का निजी आवास, पैतृक घर, रिश्तेदारों के पते और कुछ संदिग्ध संपत्तियां शामिल हैं। ईओयू की टीम मोतिहारी स्थित राज्य खाद्य निगम कार्यालय में भी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है.

ईओयू के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजेश कुमार ने अपने ज्ञात वैध स्रोतों से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच में कई नकद लेनदेन, अचल संपत्तियों में बड़े निवेश और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से काले धन को सफेद करने के प्रयासों का संकेत मिला।

Also Read: चुनाव से पहले मंत्री मंटू का बड़ा दावा, NDA 225 सीटों के साथ लौटेगी सत्ता में

इतना ही नहीं उनके कुछ करीबियों के नाम भी करोड़ों की संपत्ति मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. ईओयू टीम यह भी पता लगा रही है कि ये संपत्तियां किस स्रोत से अर्जित की गईं और क्या इनका संबंध भ्रष्टाचार या मनी लॉन्ड्रिंग से है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment