रांची, झारखंड – झारखंड राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स ( इंस्टाग्राम और फेसबुक ) को हैक कर लिया गया है। इस संबंध में मंत्री के आप्त सचिव मनोरंजन कुमार द्वारा रांची साइबर थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत में हैक किए गए अकाउंट्स को तत्काल बंद करने और दोषी व्यक्ति की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की ओर से आशंका जताई गई है कि हैक किए गए अकाउंट्स का दुरुपयोग किया जा सकता है, जिससे उनकी छवि और सार्वजनिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।
Also Read: इंटर की पढ़ाई अब सिर्फ स्कूलों तक सीमित, कॉलेजों में नामांकन पर रोक – राजभवन का आदेश
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और तकनीकी टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सहायता से अकाउंट्स को ट्रेस करने व पुनः सुरक्षित करने की कोशिश में जुटी है।
साइबर अपराधों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। अधिकारी स्तर पर कहा गया है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





