Dhanbad News: खबर धनबाद से दिल्ली जाने वालों यात्रियों के लिए हैं जहां भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और उनके सुचारू आवागमन के लिए धनबाद – नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन की हैं.
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन परिचालन की तिथि
1. 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल प्रतिदिन 20.09.25 से 30.11.25 तक
2. 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल प्रतिदिन 22.09.25 से 02.12.25 तक
वही भारतीय रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा हैं की उपरोक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 डिब्बे होंगे।
Also Read: NH-23 पर सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम