Dhanbad News: धनबाद में आज जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) की ओर से आयोजित ‘उड़ान’ प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शहरों से आईं महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें फैशन, हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, बुटीक और स्टार्टअप्स की एक से बढ़कर एक झलक देखने को मिली।

प्रदर्शनी की खास मेहमान रहीं सेलिब्रिटी ड्रेपिस्ट डॉली जैन, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। उन्होंने एक टॉक शो के माध्यम से महिलाओं को सफलता, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के मंत्र बताए। डॉली ने कहा:
“हर महिला में कुछ अलग करने की क्षमता होती है, बस जरूरत है खुद पर भरोसा करने और लगातार सीखते रहने की।”
Also Read: ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत समस्तीपुर दौरे पर पहुँचे प्रशांत किशोर, खानपुर में जनसभा को किया संबोधित
प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों के साथ-साथ मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली से आई महिला उद्यमियों ने भी अपने उत्पादों की प्रस्तुति दी। आयोजकों के अनुसार, यह मंच महिलाओं को अपने हुनर और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है।
जीतो धनबाद चैप्टर की टीम ने बताया कि “उड़ान” न केवल एक प्रदर्शनी है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सार्थक पहल है।





