Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में अंचल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल एवं थाना प्रभारी रवि कुमार की उपस्थिति में मासिक खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी.
खनन टास्क फोर्स की बैठक में अंचल से संबंधित राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं संबंधित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया. सभी को निर्देश दिया गया कि यदि बाइक से अवैध बालू, कोयला या पत्थर की ढुलाई की गयी तो प्रशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया.
साथ ही सभी अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि माननीय एनजीटी की रोक के बाद 10 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से किसी भी प्रकार का उत्खनन नहीं किया जायेगा. अगर कोई किसी भी तरह का बालू उठाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Dhanbad News: बैंक मोड़ फ्लाईओवर की एक लेन का 60 फीसदी काम पूरा