Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsGawan विद्युत कार्यालय बना खंडहर, कर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे...

Gawan विद्युत कार्यालय बना खंडहर, कर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं कार्य

Gawan News: गावां प्रखंड का विद्युत विभाग कार्यालय इन दिनों खंडहर में तब्दील हो चुका है। अत्यंत जर्जर भवन में विद्युतकर्मी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर हैं। बारिश का पानी छत से टपकता है, सीलिंग और ढलाई की परतें गिर रही हैं, और भवन की छत पर घास-पेड़ तक उग आए हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक विभाग की ओर से कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।

कर्मियों में डर का माहौल

कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि भवन की हालत ऐसी है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जूनियर लाइनमैन बबलू सिंह ने मंगलवार की शाम को बताया कि भवन से पानी टपकने के कारण कागजात भीग रहे हैं और बिजली जैसे जोखिम भरे काम के बीच यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई।

बबलू सिंह ने कहा, “हम लोग मजबूरी में यहां काम कर रहे हैं। कहीं और विकल्प नहीं है। ऊपर से ढलाई गिरती रहती है, और पानी की टपकन से बिजली उपकरणों को भी खतरा बना रहता है।”

Also Read: Gawan विद्युत कार्यालय बना खंडहर, कर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं कार्य

विभागीय चुप्पी

इस मामले में जब पत्रकारों ने बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप राय से पक्ष लेने का प्रयास किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनका फोन नहीं लग पाया

स्थानीय कर्मचारियों और आमजन का कहना है कि अगर जल्द ही इस भवन की मरम्मत नहीं कराई गई, तो कर्मचारियों की जान पर बन सकती है, साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments