Saturday, July 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsLatehar News : सड़क निर्माण में कार्यरत क्लर्क की हत्या और वाहनों...

Latehar News : सड़क निर्माण में कार्यरत क्लर्क की हत्या और वाहनों में आगजनी की खुलासा

Latehar News : महुआडांर के ओरसापाट में 30 अप्रैल की रात सड़क निर्माण स्थल पर मुंशी अयूब खान की हत्या और ग्रेडर व जेसीबी मशीन में आग लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस (Latehar Police) ने भाकपा माओवादी के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपियों में सत्येंद्र यादव, सूरज नाथ यादव, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव और प्रसाद यादव शामिल हैं।सर्किल इंस्पेक्टर पीर अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सड़क निर्माण के पास इस घटना को भाकपा माओवादी के कुंदन खरवार ने लेवी वसूली के लिए अंजाम दिया था।

इन पांचों ने माओवादियों का साथ दिया था। सत्येंद्र यादव और सूरज नाथ यादव के घर से लेवी के 52 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। धमकी भरा पर्चा और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।घटना के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर टीम गठित कर जांच की गयी. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि माओवादियों ने पहले भी ठेकेदार को लेवी वसूलने के लिए पर्चा देकर धमकी दी थी.

Also Read : साईबर अपराधियों पर जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

इधर, घटना के बाद किसी नक्सली संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली। इस कारण लोग असमंजस में थे कि किस संगठन ने घटना को अंजाम दिया है। अब गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि घटना को भाकपा माओवादियों ने अंजाम दिया है। मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद थे।

रूपेश अग्रवाल लातेहार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments