Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

प्रधानमंत्री का बिक्रमगंज में होगा भव्य जनसभा-एनडीए

On: May 26, 2025 8:16 PM
Follow Us:
प्रधानमंत्री का बिक्रमगंज में होगा भव्य जनसभा-एनडीए
---Advertisement---

Buxar News: 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए ने बक्सर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा नेता दिलीप जायसवाल समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभा का उद्देश्य जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराना और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समर्थन जुटाना हैं।

add

वहीं JDU सांसद ललन सिंह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए ने बिहार और देश के विकास के लिए निरंतर काम किया है। नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को देश के लिए निर्णायक बताया और ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा देश अपने दुश्मनों को कभी नही छोड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सुरक्षित हैं। आगे उन्होंने कहा कि एनडीए फिर से पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी। दिलीप जयसवाल ने स्थानीय विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बिक्रमगंज की सभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

Also Read: Supaul News: चेतना शिविर के दौरान छातापुर में हुई परिवर्तन की बात

सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन की उपस्थिति देखी गई, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यह कार्यक्रम बिक्रमगंज में होने वाली मोदी की सभा के लिए माहौल बनाने और जनता का उत्साह बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी कड़ी साबित हो रहा है।

संवाददाता, अमरेन्द्र दुबे की रिपोर्ट 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment