Patna News: आम नागरिकों के बाद अब पत्रकारों को भी बिहार सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर घोषणा की कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत अब पात्र पत्रकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन की राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि योजना के लाभार्थियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
Also Read: Saharsa में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, दो लोग गंभीर रूप से घायल
सिर्फ यही नहीं, इस योजना के अंतर्गत अगर किसी पत्रकार का निधन हो जाता है, तो उनके आश्रित को जीवनभर 10,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह फैसला पत्रकारों के योगदान को सम्मान देने और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह पेंशन योजना उन वरिष्ठ पत्रकारों के लिए है, जिन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया है और अब आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। सरकार की इस पहल का कई पत्रकार संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वागत किया है।