Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

पत्रकारों को बड़ा तोहफा: पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह

On: July 26, 2025 12:43 PM
Follow Us:
बिहार सरकारपत्रकारों को गिफ्ट
---Advertisement---

Patna News: आम नागरिकों के बाद अब पत्रकारों को भी बिहार सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर घोषणा की कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत अब पात्र पत्रकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन की राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।

add

मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि योजना के लाभार्थियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

Also Read: Saharsa में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, दो लोग गंभीर रूप से घायल

सिर्फ यही नहीं, इस योजना के अंतर्गत अगर किसी पत्रकार का निधन हो जाता है, तो उनके आश्रित को जीवनभर 10,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह फैसला पत्रकारों के योगदान को सम्मान देने और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह पेंशन योजना उन वरिष्ठ पत्रकारों के लिए है, जिन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया है और अब आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। सरकार की इस पहल का कई पत्रकार संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों ने स्वागत किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment