Nawada News: नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सकरी नदी से पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विष्णुधारी प्रसाद के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि 15 जुलाई की देर शाम विष्णुधारी प्रसाद गोविंदपुर बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे. तभी संकरी नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई और वे नदी की तेज धारा में बह गए।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने यह भी आशंका जताई कि वह सकरी नदी की तेज धारा में बह गया है. इसी बीच गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि कादिरगंज पुल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है.
Also Read: Bokaro News: टावर केबल चोरी का खुलासा: दो चोर गिरफ्तार, 70 मीटर तार व बैटरी बरामद
जब परिजनों ने आकर शव देखा तो उसकी पहचान विष्णुधारी प्रसाद के रूप में की गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.