Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsबोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी...

बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी नक्सली ढेर

Bokaro Encounter News : बोकारो में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आपको बता दें, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सोमवार (21 अप्रैल 2025) की सुबह ललपनिया में पुलिस बल के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई.

जिसमें सुरक्षा बलों ने 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है.

आपको बता दें, कोयलांचल के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह बोकारो के ललपनिया के लुगू बुरू पहाड़ की तलहटी में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें विवेक समेत कई अन्य इनामी नक्सली मारे गये थे.

लेकिन 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया. इस तरह मुठभेड़ में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है.

1 करोड़ के 8 इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ में पुलिस ने जिन नक्सलियों को मार गिराया उनमें 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक, 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली अरविंद यादव और 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली साहेब राम का नाम भी शामिल है.पुलिस ने मौके से एके 47 और भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किये हैं. आज दोपहर 1 बजे एडीजी संजय आनंद राव लाठकर और सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह बोकारो जाएंगे.इस संबंध में झारखंड पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी अनुराग गुप्ता बाद में रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

Also Read : बोकारो के होनहार बेटों ने रचा इतिहास: जेईई मेंस 2025 में हर्षित आनंद और ऋषभ रंजन बने जिले के टॉपर और सेकंड टॉपर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments