Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Latehar News: BJP ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव,हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

On: June 24, 2025 4:31 PM
Follow Us:
BJP ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव,हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना
---Advertisement---

Latehar News: भारतीय जनता पार्टी लातेहार प्रखंड इकाई ने आज लातेहार जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, खराब बिजली व्यवस्था, अवैध बालू पत्थर कोयला लूट समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन समाहरणालय स्थित आईटीडीए कार्यालय परिसर से शुरू हुआ, जो सदर प्रखंड कार्यालय में सभा में तब्दील हो गया.

add

इस दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधनी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है. कोई भी काम बिना पैसे का नहीं हो रहा है। सड़क भी बन रही है तो उसमें भी लूट मची हुई है। सब कुछ जान बूझ कर भी सरकार और जिला के प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार हेमंत सोरेन के कार्यकाल में चरम पर पहुंच गया है।

बेरोजगारी आसमान छू रही है. हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को जमीन से लेकर स्थानीय नीति, नियोजन नीति और भाषा तक के विवादों में उलझा दिया है. नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण शहरी क्षेत्र में लोगों की समस्या पूछने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है.

पदाधिकारी अपनी मनमानी चला रहे हैं। केन्द्र की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना को राज्य सरकार ने लगभग ठप कर दिया है। बकाए के कारण मरीजों को अस्पताल में भर्ती लेना अस्पताल प्रबंधन ने बंद कर दिया गया है। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन महीनों से बंद है।

मईयां सम्मान योजना में भी हजारों महिलाओं को ठगा गया है। किसानों को भी धान खरीद के नाम पर धोखा दिया जा रहा है, उनका भी सही से भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Also Read: Jamui News: सीएम नीतीश कुमार दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्य तिथि में हुए शामिल

आज के आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य से आनंद सिंह अश्विनी सिंह गौरव दास पिंटू रजक लातेहार प्रखंड प्रमुख परमेश्वर लोहार उप प्रमुख राजकुमार लोहार पिंटू रजक अमर विश्वकर्मा अनिल सिंह राजू दास नीलमणि कुमार, पवन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment