Bokaro News: बोकारो में सरकारी कॉलेज में नामांकन को लेकर हंगामा. चास कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र अपनी गुहार लगाने के लिए बोकारो उपायुक्त और उप विकास आयुक्त के पास पहुंचे, जहां छात्रों ने कहा कि बोकारो उपायुक्त छुट्टी पर हैं और उनकी मुलाकात उप विकास आयुक्त से भी नहीं हो सकी है.ऐसे में हमलोग बोकारो उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दे रहे हैं.

आपको बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और गुहार लगाई कि इंटर में उनका नामांकन सरकारी कॉलेज में कराया जाए. छात्रों का आरोप है कि उन्होंने चास कॉलेज में इंटरमीडिएट में एडमिशन लिया था. लेकिन नया नियम आ गया है कि अब जिन कॉलेजों और कॉलेजों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है वहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. अब इंटर और 10+2 की पढ़ाई स्कूल स्तर पर ही करनी होगी, इसलिए छात्र अब असमंजस की स्थिति में हैं और प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला नहीं लेना चाहते हैं.
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और कहा कि नये नियमों के कारण अब हम सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारे छात्रों का दाखिला सरकारी कॉलेजों में कराया जाये, ताकि हम पढ़ सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ सरकार को भी इस संबंध में मदद करनी चाहिए. छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
Also Read: Jharkhand में पांच राजनीतिक दलों पर संकट, चुनाव आयोग कर सकता है मान्यता रद्द





