Saturday, July 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeझारखंडJMM के 13वें केंद्रीय सम्मेलन में शामिल हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन

JMM के 13वें केंद्रीय सम्मेलन में शामिल हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन

Ranchi News : जेएमएम का 13वां केंद्रीय सम्मेलन आज मंगलवार (14 अप्रैल 2025) को जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अध्यक्षता में शुरू हो गया है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राजधानी रांची के खेलगांव स्थित शहीद हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम के बाबा साहेब अंबेडकर प्रांगण में किया गया है.जिसमें झारखंड और बिहार के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, असम, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों से झामुमो के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

बता दें, जेएमएम के 13वें केंद्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई नेता शामिल हुए.कार्यक्रम की शुरुआत से पहले शिबू सोरेन ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मंच से उन्होंने सम्मेलन में आए पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया.

पार्टी के केंद्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों, पीड़ितों, दलितों और शोषितों ने जुल्म से तंग आकर 2019 में डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया. गुरुजी द्वारा लगाया गया पौधा आज एक विशाल वृक्ष बन गया है.

 झारखंड गठन के बाद से ही राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों और दलितों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा था. 2019 के विधानसभा चुनाव में जब झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो विपक्ष ने उसे गिराने की काफी कोशिश की लेकिन आबू सरकार झुकने को तैयार नहीं हुई.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आबू सरकार झारखंड की जनता के हित में काम कर रही है और फैसले ले रही है.

Also Read : रामगढ़ पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस टीम रही विजेता

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments