Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

बोकारो थर्मल में हाइवा मालिकों और विस्थापितों का आंदोलन, डीवीसी छाई ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकाल के लिए ठप

On: July 15, 2025 11:38 PM
Follow Us:
बोकारो थर्मल
---Advertisement---

Bokaro News: बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन (बेरमो) के बैनर तले हाइवा मालिकों एवं विस्थापितों ने जोरदार आंदोलन किया। इस दौरान डीवीसी बोकारो थर्मल के एस पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। आंदोलन को डीवीसी विस्थापित कमिटी का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।

add

ट्रांसपोर्टिंग बंद, हाइवा वाहनों की लंबी कतारें

छाई ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद कर दिए जाने के कारण हाइवा डम्परों की लंबी कतारें बोकारो थर्मल क्षेत्र में देखने को मिल रही हैं। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग है कि पूर्व में कार्य कर रही कंपनी का एक्सटेंशन रद्द किया जाए और छाई ट्रांसपोर्टिंग के लिए नया टेंडर जारी किया जाए।

भाड़ा दर में वृद्धि की मांग

हाइवा मालिकों और विस्थापितों ने भाड़ा दर बढ़ाकर प्रति टन 10 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित करने की मांग की है। उनका कहना है कि मौजूदा दरों में कार्य करना घाटे का सौदा बन चुका है। जब तक यह मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।

पावर प्लांट ठप होने की आशंका

ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से डीवीसी पावर प्लांट के छाई पौंड के भर जाने का खतरा मंडरा रहा है। यदि आंदोलन लंबा चला, तो बोकारो थर्मल का पावर प्लांट ठप होने की नौबत आ सकती है, जिससे बिजली उत्पादन भी प्रभावित होगा।

Also Read: विश्व युवा कौशल दिवस पर ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

आंदोलन में प्रमुख लोग रहे शामिल

इस आंदोलन का नेतृत्व विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, भोला तुरी समेत कई स्थानीय नेताओं और हाइवा मालिकों ने किया। आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता जरूरी मानी जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment