विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JKVMS), श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केन्द्र, कांके, रांची में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “मुख्यमंत्री सारथी योजना” के अंतर्गत नव-नियोजित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार लाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज के एआई और डिजिटल युग में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल और उचित प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर दिशा में अग्रसर कर सकें। युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में लगाएं।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं केवल औपचारिक प्रशिक्षण तक सीमित न रहें, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास पर विशेष बल दें। सभी हितधारकों को आपसी तालमेल और साझेदारी में कार्य करना चाहिए ताकि राज्य और देश का भविष्य उज्ज्वल बन सके।
स्वरोजगार को बढ़ावा – सिलाई मशीनों का वितरण
कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीनें भी प्रदान की गईं। इसके साथ ही, Employability Excellence for College Education & Learning (EXCEL) उपयोजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी एवं Institute of Civil Engineers Society (ICES) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
Also Read: Bokaro News: पिता ने अपनी सौतेली बेटी के साथ किया दुष्कर्म
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान World Skills 2025-26 के लिए India Skills – Jharkhand Skill Competition की राज्य एवं जिला स्तर पर तैयारी की औपचारिक शुरुआत भी की गई।
कौशल प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों की कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें हेल्थकेयर (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट), ग्रीन जॉब्स (सोलर पैनल इंस्टालेशन), इलेक्ट्रॉनिक्स (मल्टी स्किल टेक्नीशियन – होम एप्लायंस), फैशन डिजाइनिंग व अपैरल सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग और मेकअप एंड सैलून सेक्टर जैसे क्षेत्रों की झलक देखने को मिली।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री सुनील सिंह (अतिरिक्त सचिव, श्रम विभाग), श्री रवि रंजन कुमार विक्रम (श्रमायुक्त-सह-निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण), श्री राजीव रंजन कुमार (विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग), यूएनडीपी के प्रतिनिधि, JKVMS के पदाधिकारी, विभिन्न प्रशिक्षण सेवा प्रदाता और प्रशिक्षु उपस्थित थे।





