Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsझारखंड में 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने जारी किया...

झारखंड में 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार को वर्ष 2025-26 के लिए संभावित प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।

इस कैलेंडर में कुल 38,988 रिक्तियों को भरने की योजना है। आयोग ने 13 प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित विज्ञापन तिथि, परीक्षा तिथि और परिणाम की तारीखें साझा की हैं।

JSSC Recruitment: महिला पर्यवेक्षिका और मैट्रिक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट जल्द

कैलेंडर के अनुसार, महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (488 पद) और मैट्रिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (455 पद) पिछले वर्ष सितंबर में आयोजित हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं का परिणाम क्रमश: मई और जुलाई 2025 में जारी होने की संभावना है।

JSSC  Recruitment: शिक्षक नियुक्ति से जुड़े 26,001 पदों के लिए फिर से होगी परीक्षा

पिछले साल अगस्त में ली गई प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (पंचपरगनिया व कुरमाली) और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (उर्दू) विषयों की परीक्षा पहले रद्द कर दी गई थी। अब यह परीक्षाएं जून 2025 में फिर से आयोजित की जाएंगी। इनके परिणाम अगस्त से नवंबर के बीच जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का रिजल्ट जनवरी में आने की उम्मीद है, और इनकी नियुक्ति 2026 में हो सकेगी।

JSSC Recruitment: 580 उत्पाद सिपाही पदों की परीक्षा जुलाई में संभावित

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत 580 पदों के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है, जिसका रिजल्ट नवंबर में आने की संभावना है।

आरक्षी और अवर निरीक्षक के लिए भी जल्द विज्ञापन

गृह विभाग द्वारा 4,919 आरक्षी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। वहीं, 975 पुलिस अवर निरीक्षक पदों के लिए जून में विज्ञापन प्रकाशित होगा, अक्टूबर में परीक्षा और जनवरी 2026 में परिणाम जारी होने की उम्मीद है।

तकनीकी स्नातकों के लिए भी अवसर

झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत 695 पदों पर भर्ती के लिए जून में विज्ञापन आएगा। परीक्षा नवंबर में होगी और परिणाम फरवरी 2026 में घोषित किया जाएगा।

इस कैलेंडर से उम्मीदवारों को तैयारी के लिए स्पष्ट दिशा मिलेगी और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में भी सहायता मिलेगी।

 

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments