Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsVirat Kohli News: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल...

Virat Kohli News: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल का शानदार क्रिकेट सफर खत्म

Virat Kohli News: विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई से संन्यास के संकेत मिलने के बाद इस भारतीय दिग्गज ने भी संन्यास लेने का मन बना लिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी दी थी.

कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.36 साल के विराट कोहली के 14 साल के टेस्ट क्रिकेट काफी शानदार रहे. उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस तरह इस शानदार क्रिकेटर का टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाने का सपना अधूरा रह गया. वह सिर्फ 770 रन दूर थे.

उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने टेस्ट करियर को खुशी के साथ याद रखूंगा. मैंने इस यात्रा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।’

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 14 साल हो गए हैं जब उन्होंने पहली बार बैगी ब्लू पहनकर टेस्ट क्रिकेट खेला था। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।

सफ़ेद जर्सी में खेलना बहुत ही व्यक्तिगत है: शांत संघर्ष, लंबे दिन, वो छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन हमेशा दिल में रहता है।

Also Read: 15 मई को फिर बिहार आएंगे Rahul Gandhi, गया में करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments