Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Panchang Aaj Ka : जानें कामदा एकादशी का शुभ समय, राहुकाल का समय

On: April 8, 2025 12:18 PM
Follow Us:
Panchang Aaj Ka
---Advertisement---

Panchang Aaj Ka : हिंदू धर्म में पंचांग (Panchang )देखकर काम करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। आज 8 अप्रैल 2025 को कामदा एकादशी का व्रत है। कामदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और शाम को दीपक जलाकर 11 बार परिक्रमा करें।

मान्यता है कि इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं। इस दिन केले के पेड़ पर जल चढ़ाकर हल्दी अर्पित करनी चाहिए, इससे शीघ्र विवाह की संभावना बढ़ती है।आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति को फल, पानी, छाता, जूते, चप्पल या गर्मी से राहत पाने वाली कोई सामग्री दान करें।
इस उपाय से सभी ग्रह शुभ होते हैं।

Also Read : इमरान हाशमी बनेंगे फौजी, ‘Ground Zero’ के ट्रेलर में दिखाई गई गाजी से बदले की जंग

कामदा एकादशी के दिन नाभि और माथे पर हल्दी का तिलक लगाना एक बहुत ही शुभ और शक्तिशाली ज्योतिषीय उपाय माना जाता है। कहते हैं कि इससे मानसिक शांति मिलती है और काम बिना किसी रुकावट के पूरे होते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment