Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

बोधगया में नशे में धुत बारातियों का तांडव: डायल 112 की टीम पर हमला, दारोगा को जान बचाकर घर में छिपना पड़ा

On: May 6, 2025 9:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Gaya: बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरौर के पास वाटर पार्क के निकट रविवार देर रात करीब 11 बजे डायल 112 की पुलिस टीम पर नशे में धुत बारातियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा उमेश प्रसाद यादव, ड्राइवर मनीष कुमार और महिला सिपाही रंजू कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात ऐसे बन गए कि अपनी जान बचाने के लिए दारोगा को एक घर में छिपना पड़ा, जबकि महिला सिपाही को जान बचाकर फल्गु नदी की ओर भागना पड़ा।

add

जानकारी के अनुसार, दारोगा उमेश प्रसाद यादव किसी सूचना के आधार पर क्षेत्र में गए थे। लौटते समय वाटर पार्क के पास जाम में पुलिस वाहन फंस गया। पुलिस टीम ने बारातियों की बस को किनारे करने को कहा, जिससे बाराती भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते बारातियों ने हमला बोल दिया। सबसे पहले चालक मनीष कुमार को खींचकर पीटा गया। उसे बचाने आए दारोगा उमेश प्रसाद को भी जमीन पर पटककर बुरी तरह मारा गया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। वहीं, महिला सिपाही रंजू कुमारी पर भी हमला किया गया और उसे भागकर जान बचानी पड़ी।

दारोगा उमेश यादव ने बताया कि हमलावरों ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीनने की भी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी घटना देखी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। किसी तरह दारोगा पास के एक घर में घुसकर जान बचाने में सफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार और सर्किल इंपेक्टर रघुनाथ प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सभी बाराती हैं और नशे में धुत पाए गए। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दारोगा उमेश प्रसाद की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment