Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबेतिया में दरार फटने के साथ पीसीसी सड़क डेढ़ फीट ऊपर उठी,...

बेतिया में दरार फटने के साथ पीसीसी सड़क डेढ़ फीट ऊपर उठी, अजूबा देखने उमड़ी भीड़

Betia: बेतिया जिले के रामनगर प्रखंड के बनकट पंचायत स्थित नानोसती गांव में एक रहस्यमयी घटना ने सभी को चौंका दिया है। गांव में शिव मंदिर की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क (सीमेंटेड पथ) अचानक फट गई और लगभग डेढ़ फीट तक ऊपर उठ गई। इस अजीबोगरीब घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में आई दरार से गर्म वाष्प निकलता महसूस हो रहा है, जिससे कई लोगों में भय का माहौल है। वहीं कुछ ग्रामीण इसे शिव मंदिर के निकट घटित होने के कारण चमत्कार मान रहे हैं।

बनकट पंचायत के मुखिया पति अरुण यादव ने बताया कि यह पीसीसी सड़क एनएच 727 से नानोसती गांव स्थित शिव मंदिर को जोड़ती है। अचानक हुए इस परिवर्तन को लेकर प्रशासन को सूचना दे दी गई है। मझौलिया अंचलाधिकारी (सीओ) एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।

गांव के ही हरेंद्र किशोर और दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। सड़क का इस तरह से ऊपर उठ जाना और दरारें पड़ना किसी प्राकृतिक प्रक्रिया का संकेत हो सकता है या फिर यह कोई भू-गर्भीय गतिविधि का परिणाम हो सकता है।

Also Read: कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसकी जांच अभी बाकी है, लेकिन घटनास्थल पर ग्रामीण महिलाओं ने शिव चबूतरे के पास पूजा अर्चना शुरू कर दी है। उनका मानना है कि यह कोई देवीय संकेत हो सकता है।

अब सभी की निगाहें प्रशासनिक और भू-वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, ताकि इस रहस्य से पर्दा उठाया जा सके। तब तक नानोसती गांव में आस्था और आशंका दोनों साथ-साथ चल रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments